हरियाणा में पंचायत चुनाव का ऐलान, पहले चरण में 10 जिलों में डाले जाएंगे वोट

आज चुनाव आयोग ने हरियाणा में पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया है। पहले चरण में राज्य के 10 जिलों में चुनाव कराए जाएंगे। दूसरे जिलों में चुनाव की घोषणा बाद में होगी।

पंचायत चुनाव के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। पहले चरण में जिन 10 जिलों में पंचायत चुनाव होंगे, उनमें भिवानी, फतेहाबाद,झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर शामिल है।

इन जिलों में 14 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएंगे जो 19 अक्टूबर तक चलेंगे। 20 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की पड़ताल होगी। 21 अक्टूबर दोपहर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

इन 10 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा। सरपंच-पंचों के लिए वोटिंग 2 नवंबर को होगी। सरपंच-पंचों के लिए काउंटिंग मतदान खत्म होते ही शुरू हो जाएगी।