Semi Final में बने रहने के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को जीत जरूरी

विश्व कप 2023 अपने रोमांचित मोड़ पर है। भारत ने श्रीलंका को हराकर अपनी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की अभी भी उम्मीद बाकी है। पाकिस्तान शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे महत्तवपूर्ण मुकाबला खेलेगा।

वहीं, दोनों ही टीमें जीत हासिल कर सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए काफी बेताब होगी। बता दें कि, शुरूआत में लगातार चार जीत हासिल करने के बाद भारत, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से हार और चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ कीवी टीम सेमीफाइनल की दौड़ में मुश्किल स्थिति में पहुंच गई है।

वहीं, अगर बात पाकिस्तान की तो उसकी हालत और खराब है। अभी तक सात मैचों में उसके छह अंक हैं। इस टुर्नामेंट में पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम है लेकिन लगातार 4 हार के बाद बांग्लादेश के खिलाफ शानदार वापसी कर टीम का मनोबल जरूर बढ़ा होगा।

बता दें कि, पाकिस्तान की उम्मीदें मोहम्मद रिजवान और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक पर लगी होंगी। जबकि, सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने चोट के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 81 रन की शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जगाए रखा है।