क्या भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी पाकिस्तान? जाने पूरा समीकरण

क्या भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी पाकिस्तान? जाने पूरा समीकरण

भारत ने श्रीलंका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, भारतीय टीम इस विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है. भारत के सेमीफाइनल में पंहुचते ही यह चर्चा भी होने लगी है कि क्या सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ हो सकता है. हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अपने दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जितने होंगे.

इस स्थिती में होगा भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल

वैसे तो पाकिस्तान का इस विश्व कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह अभी अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है. पाकिस्तान को टाप चार में आने के लिए अपने अगले दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जितने होंगे. वहीं, अगर पाकिस्तान की टीम नंबर-4 पर फिनिश रहती है तो भारत को भी नंबर-1 पर रहना होगा.

इसके लिए भारत को भी अपने अगले दोनों मुकाबले जीतने होगें. तभी जाकर दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल की जंग देखने को मिल सकती है. हालांकि आखिरी बार जब दोनों टीमें विश्व कप के सेमीफाइनल में 2011 के भिड़ी थीं, तब भारत को जीत मिली थी.

पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह नहीं आसान

पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना इतना भी आसान नहीं है. हालांकि उसका सेमीफाइनल में जाना अभी उसके ही हाथ में है. पाकिस्तान की टीम इस समय 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ 6 पॉइंट्स लेकर 5वें नंबर पर है. हालांकि उनके अगले मैच दो बड़ी टीमें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हैं.

अगर पाकिस्तान ये दोनों मैच भी जीत जाती है तो उसके 10 पॉइंट्स होगें, वहीं अगर न्यूजीलैंड भी अपने दो मुकाबलों में से एक जीत जाती है तो उसके भी 10 अंक होंगे. ऐसे में दोनों टीमों की रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल जाने वाली टीम का चयन होगा.