दिल्ली में प्रदूषण का कहर, 5वीं तक के स्कूल बंद

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। वहीं, इसके और भी ज्यादा खराब होने के आसार है। कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया है। हवा की क्वालिटी बेहद खराब होने के बाद दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में GRAP की तीसरी स्टेज को लागू किया गया है।

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के थर्ड स्टेज के दौरान रेस्टोरेंट में कोयले के इस्तेमाल, गैर-जरूरी निर्माण-तोड़फोड़ पर रोक लगा दी जाती है। वहीं, सरकार ने बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर 20 हजार रुपए चालान काटने का निर्देश दिया है।

5वीं तक के स्कूल बंद

दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए 5वीं क्लास तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को शुक्रवार और शनिवार के लिए बंद करने का आदेश दिया है। वहीं, विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है।