22 जनवरी को हरियाणा में आधे तो चंडीगढ़ में पूरे दिन की छुट्टी घोषित

22 जनवरी को हरियाणा में आधे तो चंडीगढ़ में पूरे दिन की छुट्टी घोषित

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. वहीं, इसे लेकर केंद्र सरकार पहले ही आधे दिन की छुट्टी घोषित कर चुका है. वहीं, अब हरियाणा और चंडीगढ़ में भी छुट्टी की घोषणा की गई है. हालांकि हरियाणा में आधे दिन छुट्टी रहेगी, वहीं, चंडीगढ़ में पूरे दिन छुट्टी की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है.

चंडीगढ़ में आधिकारिक छुट्टी घोषित

चंडीगढ़ में भी 22 जनवरी को आधिकारिक छुट्टी घोषित की गई है. अयोध्या में ‘राम लला प्राण प्रतिष्ठा’ के मद्देनजर 22 जनवरी को छुट्टी घोषित की गई है. इस दिन सभी सरकारी दफ्तरों, बोर्ड, निगम, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी.

हरियाणा में आधे दिन की छुट्टी घोषित

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को हरियाणा में भी आधे दिन की छुट्टी का एलान कर दिया गया है. सभी दफ्तर दोपहर ढाई बजे के बाद लगेंगे. मुख्य सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, इस बीच कई राज्यों में इस दिन स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा कई राज्यों ने शराब की दुकानें खोलने पर भी रोक लगा दी है.