अब पंजाब में विकास को मिलेगी रफ्तार, मान सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

अब पंजाब में विकास को मिलेगी रफ्तार, मान सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

पंजाब चौथरफा प्रगति के पथ पर अग्रसर है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार हर वर्ग को अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है साथ ही साथ प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा कर रही है. जिससे राज्य की आर्थिक समृद्धि हो रही है और रंगला पंजाब बन रहा है.

कई देशों के राजदूतों से की बात

वहीं, इसके लिए अब मान सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया, यूके, ब्राजील, स्पेन, मलयेशिया, नीदरलैंड और तुर्की के राजदूतों से मुलाकात की और उन्हें पंजाब में निवेश की अपार संभावनाओं की जानकारी दी और पंजाब में निवेश का न्योता दिया.

पंजाब अपार संभावनाओं का केंद्र

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बैठक में राजदूतों को बताया कि पंजाब अपार संभावनाओं का केंद्र है. पंजाब औद्योगिक केंद्र के तौर पर तेजी से उभर रहा है. कंपनियों को अपने कारोबार फैलाने के लिए बढ़िया बुनियादी ढांचे, बिजली, और उत्तम औद्योगिक और काम-काज विधियों से लैस उचित माहौल मिलेगा.

वहीं राजदूतों ने भी पंजाब सरकार द्वारा निवेशकों को दी जाने वाली सुविधाओं की सराहना की. उन्होंने पंजाब में निवेश करने को लेकर गहरी रूचि दिखाई है. सभी देशों के राजदूतों की अलग-अलग सेक्टर में निवेश करने में दिलचस्पी है.