Snapchat पर आया नया फीचर, अब नहीं रहेगा स्ट्रीक टूटने का डर

Snapchat पर आया नया फीचर, अब नहीं रहेगा स्ट्रीक टूटने का डर

Snapchat : सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट के आज दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स हैं. इन यूजर्स की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए कंपनी नए अपडेट और फीचर्स पर काम करती रहती है. वहीं, इस बार भी स्नैपचैट पर स्ट्रीक बनाने वाले लोगों को लिए कंपनी एक नया फीचर लेकर आई है. हालांकि ये फीचर केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए है.

अब मिलेगी AI स्नेप भेजने की सुविधा

बता दें कि कंपनी ने AI स्नेप भेजने की सुविधा प्रीमियम यूजर्स को दी है. यानि अब आप AI की मदद से अपने दोस्तों को स्नेप भेज पाएंगे. यानी कह सकते हैं कि अब आपको स्ट्रीक टूटने का डर नहीं रहेगा, क्योंकि चंद सेकंड्स में आप AI स्नेप बनाकर किसी को भी भेज सकते हैं. जिससे आपकी स्ट्रीक नहीं टूटेगी.

कितने में मिलता है स्नैपचैट प्रीमियम

बता दें कि स्नैपचैट प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कंपनी ने दो प्लान दे रखें है. यदि आप एक महीने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो आपको 49 रुपये महीना देने होंगे. वहीं 499 रुपये में साल भर का सब्सक्रिप्शन आपको मिलता है. स्नैपचैट प्रीमियम में आपको कस्टम ऐप आइकन,पीक-ए-पीक, चैट वॉलपेपर, कस्टम ऐप थीम जैसी सुविधाएं मिलती हैं.