उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

UP Police Recruitment : यदि आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काफई अहम है. क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं, यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज से यानी 14 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 पदों और आरक्षी पीएसी के 174 पदों समेत कुल 546 पदों पर भर्ती होगी. बता दें कि यह भर्ती खेल कोटे से की जाएगी. इन पदों पर आप 1 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है. जो कि सभी वर्गों और महिला उम्मीदवारों के लिए समान ही है.

आवेदन के लिए पात्रता

यदि आप भी खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.

आवेदन के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष तक तय की गई है. इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल स्पर्धा/चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया होना चाहिए.