Google Maps का ये नया फीचर बचाएगा आपकी गाड़ियों का फ्यूल, बस करना होगा ये काम

Google Maps का ये नया फीचर बचाएगा आपकी गाड़ियों का फ्यूल, बस करना होगा ये काम

Google Maps : किसी स्थान पर जाना हो तो गूगल मैप्स, रास्ता भटक जाएं तो गूगल मैप. ये सब काम तो गूगल मैप आपके लिए करता ही था. वहीं, अब गूगल मैप आपकी गाड़ी का फ्यूल भी बचाएगा.

जी हां, आपने सही पढ़ा है. ये सब काम करेगा गूगल मैप्स का नया फीचर फ्यूल सेविंग. जैसा कि इसके नाम फ्यूल सेविंग से ही पता चल रहा है कि यह आपकी गाड़ी का फ्यूल बचाएगा, लेकिन कैसे. आइए जानते हैं.

भारत में पेश किया गया नया फीचर

बता दें कि गूगल मैप्स ने भारत में एक नया फीचर पेश किया है, जो फ्यूल सेविंग में मदद करेगा. इस फीचर का नाम भी Fuel Saving है. इस फीचर को इनेबल करने के बाद Google Maps यूजर्स के रूट, ट्रैफिक, रोड की कंडिशन और किलोमीटर को कैलकुलेट करेगा. इसके बाद ऐप एक रूट दिखाएगा, जिसमें सबसे ज्यादा फ्यूल सेविंग होगी.

कई देशों में पहले से उपलब्ध है ये फीचर

जानकारी के अनुसार Google Maps में एडिशन रूट का भी सजेशन दिया जाएगा. साथ ही इस फीचर की मदद से यूजर्स देख सकेंगे कि कितने पर्सेंट फ्यूल सेव होगा. बता दें, भारत से पहले ये सुविधा अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय देशों के लिए उपलब्ध था.