Vijay Hazare Trophy के फाइनल में पहुंचा हरियाणा, पहली बार रचा इतिहास

Vijay Hazare Trophy के फाइनल में पहुंचा हरियाणा, पहली बार रचा इतिहास

Vijay Hazare Trophy : हरियाणा ने इतिहास रचते हुए पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले कभी भी हरियाणा इस प्रतियोगिता के फाइनल में नहींं पंहुच पाया था. लेकिन इस बार हरियाणा ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को 63 रन से हरा कर इतिहास रच दिया है.

हिमांशु राणा ने खेली शतकीय पारी

इस मुकाबले में हरियाणा ने पहले बैंटिग करते हुए 293 रन बना दिए. इस पारी में सबसे बड़ा योगदान बल्लेबाज हिमांशु राणा का रहा. जिन्होंने 116 रन की शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही युवराज सिंह ने 65 रन बनाए. वहीं, आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए सुमित कुमार ने 30 गेंद पर 48 रन की शानदार पारी खेली.

ऐसा रहा मैच का हाल

हरियाणा ने सेमीफाइनल नें पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु राणा के शतक और सुमित कुमार की तेज बल्लेबाजी के चलते 7 विकेट पर 293 रन का स्कोर बना दिया. वहीं, इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. और 9 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद बाबा इंद्रजीत ने 64 रन की पारी जरूर खेली. बाकी कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका.