अब AI Tool करेगा आपकी मौत की भविष्यवाणी’ जाने यह कैसे करते है काम

अब AI Tool करेगा आपकी मौत की भविष्यवाणी’ जाने यह कैसे करते है काम

अगर में आपसे कोई पूछे कि आपकी मौत कब होगी, तो इसका जवाब आपके पास है क्या ? नहीं ना शायद कोई भी नहीं दे सकता है. लेकिन ऐसा लगता है कि जल्द ही इंसान इस सवाल का जवाब भी दे पाएंगे. दरअसल, ‘टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क’ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई पर आधारित डेथ प्रीडिक्टर तैयार किया है. इस डेथ प्रीडिक्टर को लेकर दावा किया गया है कि किसी भी इंसान के बारे में जानकारी लेकर यह उसकी मौत के बारे में सटीक जानकारी दे सकता है.

एक प्रोफेसर ने डेवलप किया है ये AI Tool

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में इस एआई टूल के बारे में जानकारी दी गई है. इसे टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क के एक प्रोफेसर सुनी लेहमान ने डेवलप किया है. लाईफ टु वेक नाम का यह एआई किसी व्यक्ति के जीवन में उसकी इनकम, प्रोफेशन, रहने की जगह और भी कई चीजो को एनालाइज करता है और उसकी लाइफ एक्सपेक्टेंसी का अनुमान लगाता है। कहा जा रहा है कि इसके अनुमान लगभग पचहत्तर प्रतिशत सही साबित हुए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार लेहमान की टीम ने इस एआई टूल के लिए साल दो हज़ार आठ से दो हज़ार बीस के बीच डेनमार्क के साठ लाख लोगों पर रिसर्च की थी. इस रिसर्च में लाईफ टु वेक के जरिए यह अनुमान लगाने की कोशिश की गई थी कि एक जनवरी दो हज़ार सोलह के बीच किन लोगों के कम से कम चार साल और जीने की उम्मीद है.

एक्यूरेसी रेट है काफी सही

इसमें लोगों के जीवन की घटनाओं को सीक्वेंस की तरह बनाया गया था और किसी भाषा में शब्दों से वाक्य बनने की प्रक्रिया से तुलना की गई थी. इस एआई टूल का एक्यूरेसी रेट काफी सही था. इसने लगभग बिना किसी गलती के यह अनुमान लगा लिया था कि किन-किन लोगों की मौत साल दो हज़ार बीस तक हो जाएगी. इसका एक्यूरेसी रेट पचहत्तर प्रतिशत से ज्यादा था.