पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 3 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

अब कौन सा मुंह लेकर पंजाबियों के बीच जाएंगे सुनील जाखड़ : सीएम मान

पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शहीदी सभा को मुख्य आयोजन रखते हुए तीन दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। ये आदेश श्री फतेहगढ़ साहिब में लागू किए जाएंगे। गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब और गुरुद्वारा ज्योति सरूप साहिब के 3 किमी के दायरे में होटलों में शराब नहीं परोसी जाएगी। 3 दिन तक शराब के ठेके बंद रहेंगे।

26 से 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे ठेके 

26 से 28 दिसंबर तक ठेके बंद रहेंगे। शहीदी सभा की वजह से सरकार ने ये फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, इससे पहले पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री ने इन पवित्र दिनों पर किसी भी विवाद से बचने के लिए, राज्य सरकार ने 27 दिसंबर को शोक नोट बजाने के अपने फैसले को वापस लेने का फैसला किया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह आम आदमी की सरकार है और हर फैसला व्यापक जनहित में लिया जाता है।