नेशनल इंश्योरेंस में निकली भर्ती, जाने कब से कर सकते हैं आवेदन

नेशनल इंश्योरेंस में निकली भर्ती, जाने कब से कर सकते हैं आवेदन

यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि नेशनल इन्श्योरेन्स में भर्ती निकली है. यह भर्ती स्केल 1 के पदों के अंतर्गत निकाली गई है. यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो 22 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि जनरलिस्ट्स के साथ-साथ स्पेशलिस्ट्स (डॉक्टर्स, लीगल, फाइनेंस, एक्चुरिअल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स और हिंदी (राजभाषा) ऑफिसर्स के कुल 274 पदों पर भर्ती की जानी है.इसके लिए मंगलवार यानी 2 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी है. आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसे जनरल के साथ-साथ OBC और EWS कटेगरी के उम्मीदवारों को भरना होगा. हालांकि, SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये ही है.

आवेदन के लिए योग्यता

नेशनल इन्श्योरेन्स में ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या परास्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.