भारत में एलान मस्क की इंट्री, इस राज्य में लगाएंगे टेसला का प्लांट

भारत में एलान मस्क की इंट्री, इस राज्य में लगाएंगे टेसला का प्लांट

दुनिया के साथ ही भारत भी आज आधुनिकता के मामले में आगे बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में अब वह समय भी दूर नहीं है जब टेसला की कारें भारत में दौड़ती और बनती दिखेंगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि टेसला अपना पहला प्लांट भारत में जल्द लगा सकती है. हालांकि इसके लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्टस की माने तो जल्द ही ऐसा देखने को मिल सकता है.

गुजरात में लग सकता है टेसला का पहला प्लांट

बात दें कि लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेसला के भारत में आने का रास्ता साफ हो गया है. माना जा रहा है कि टेसला अपना पहला प्लांट गुजरात में लगा सकती है. जनवरी में वाइब्रेंट गुजरात सम्मिट के दौरान एलोन मस्क भारत आ सकते हैं. इस मामले पर गुजरात सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल का कहना है कि एलान मस्‍क गुजरात आएंगे तो उनका भी पूरा सहयोग सरकार की ओर से मिलेगा. हालांकि अभी इसपर बातचीत जारी है और कुछ दिनों में इस पर ऐलान हो सकता है. उन्‍होंने कहा कि गुजरात में फोर्ड और Tata के भी प्‍लांट हैं, जिन्‍हें राज्‍य की ओर से पूरा सहयोग दिया जा रहा है.

भारत में नहीं बिकती है टेसला की इलेक्ट्रिक कार

बता दें कि टेस्‍ला कंपनी के मालिक एलन मस्‍क भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं. जिसके बाद यह भी कहा जा रहा था कि जल्द ही टेसला भारत में दिख सकती है. लेकिन उच्च आयात शुल्क के कारण टेस्ला ने लगभग एक साल पहले भारत में निवेश नहीं करने का फैसला किया था. वहीं, टेस्ला फिलहाल भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार नहीं बेचती है, जिसका मुख्य कारण ऊंचे आयात शुल्क ही है.