गैस लीक मामले की जांच करने आज NGT की टीम पहुंचेगी लुधियाना

लुधियाना के ग्यासपुरा में जहरीली गैस लीक होने के मामले में आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की जांच कमेटी की टीम लुधियाना जाएगी। आपको बता दें कि बीते 30 अप्रैल को लुधियाना के ग्यासपुरा में जहरीली गैस लीक होने का मामला सामने आया था जिस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की जांच टीम गैस कांड में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार और आसपास के लोगों से बातचीत कर हादसे की जानकारी हासिल करेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले जिला प्रशासन इस हादसे की एक जांच रिपोर्ट पंजाब सरकार को सौंप चुकी है जिस रिपोर्ट में इस हादसे की वजह कार्बन मोनोऑक्साइड व हाइड्रोजन सल्फाइड जैसी गैसों को बताया गया था। हालांकि इस मामले में फैक्ट्रियों को क्लीन चिट दी गई है तो वहीं इस हादसे का कारण सीवरेज में सही तरह से वेंटिलेशन न होने को बताया था।

गौरतलब हो कि सरकार ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया था हालांकि NGT ने पंजाब सरकार को 20-20 लाख रुपए देने का निर्देश दिया है।