रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आज चंडीगढ़ दौरा: Indian Airforce के पहले विरासत केंद्र का करेंगे उद्घाटन

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज चंडीगढ़ के दौरे पर रहेंगे। राजनाथ सिंह यहां देश के पहले वायुसेना के विरासत केंद्र का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज और पीजीजीसी-46 में कुल करीब 60 करोड़ की लागत से बनने वाले दो हॉस्टल का शिलान्यास भी करेंगे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चंडीगढ़ वायुसेना के सेक्टर-18 स्थित वायुसेना के विरासत केंद्र में लगभग 2 घंटे रुकेंगे वह यहां पर विरासत केंद्र के उद्घाटन के साथ पार्किंग एरिया में स्थापित किए गए मिग-21 के कॉकपिट में बैठकर जायजा भी लेंगे। जिसके बाद उनके लिए पंजाब राज्यभवन में उनके लिए लंच की व्यवस्था की गई है उसके बाद वह रायपुरकलां के लिए रवाना होंगे। वह रायपुरकलां में गोशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।