टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद हरियाणा की जेलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, जेल मंत्री ने दिए आदेश

गैंगस्टर सुनील बालियान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या के बाद हरियाणा की जेलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, चम्चचों के इस्तेमाल पर खासतौर से रोक लगा दी गई है क्योंकि, टिल्लू की हत्या में स्टील के चम्मच से बने तेज धारदार वाले हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

आपको बता दें कि, हरियाणा की जेलों में सुरक्षा बढ़ाने के आदेश राज्य के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने जारी किए है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार 20 जेलों में सुरक्षा के कड़े इंतजान किए गए है। जेल की टीमें नियमित तौर पर जेल परिसर में तालाशी अभियान भी चला रही है।

वहीं, कैदियों के बीच आपसी गैंगवार को लेकर राज्य की 6 जेलों ( रोहतक, पानीपत, भोंडसी, नूंह, फरीदाबाद और सोनीपत) में विशेष तौर पर सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए है।