कोरोना को लेकर हरियाणा में जारी हुई नई गाइडलाइंस, स्वास्थ्य मंत्री विज ने की बैठक

देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे है। ऐसे में हरियाणा में भी कोरोना के दैनिक मामलों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि, ‘लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए । हमने हेल्थ वर्कर और 100 से ज्यादा एक जगह एकत्रित होने वालों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। हमारे यहां अभी सक्रिय मरीज़ों की संख्या 724 है, लेकिन उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है’।

बता दें कि, रविवार को कोरोना के 203 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान हरियाणा के 11 जिलों में कोरोना के मामले दर्ज हुए है। वहीं, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 99 और फरीदाबाद में 30 मामले सामने आए।