हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल, 12 SP समेत 48 अधिकारियों का तबादला

हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने 33 आईपीएस और 15 एचपीएस अधिकारी समेत कुल 48 अधिकारियों को बदल दिया है. बदले गए इन अधिकारियों में 12 जिलों के एसपी भी शामिल है.

सीआईडी के आईजी कुलविंद्र सिंह अब हरियाणा आर्म्ड पुलिस में मधुबन के आईजी होंगे। वहीं कानून एवं व्यवस्था के डीआईजी ओमप्रकाश को अब फरीदाबाद के ज्वाइंट पुलिस बनाया गया है.

पलवल एसपी राजेश दुग्गल को यहां से बदल कर बल्लभगढ़ का डीसीपी लगाया है। सुरेंद्र पाल सिंह को एचएपी मधुबन में 5वीं बटालियन का कमांडेंट लगाया है। राज्यपाल के एडीसी अभिषेक जोरवाल अब कैथल के एसपी होंगे। ईस्ट गुरुग्राम के डीसीपी वीरेंद्र विज को गुरुग्राम में ट्रैफिक का डीसीपी लगाया है। चरखी दादरी के एसपी दीपक गहलावत को गुरुग्राम मुख्यालय का डीसीपी लगाया है।

झज्जर के एसपी वसीम अकरम अब एंटी करप्शन ब्योरो के एसपी होंगे, साथ ही उन्हें स्पेशल टॉस्क फोर्स के एसपी की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया अब हिसार के एसपी होंगे, साथ ही हरियाणा महिला पुलिस बटालियन का अतिरिक्त कार्यभार भी उन्हें सौंपी गई है.