दिल्ली में फिर बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई बैठक

दिल्ली में कोरोने के मामलों में एक बार फिर इजाफा हो रहा है. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 300 नए मामलें आए हैं, इसी दौरान दो मरीजों की मौत हो गई है. पिछले 24 धंटे में 2160 सैंपल की जांच की गई है इसमें 300 पॉजेटिव मिले हैं. इस दौरान 163 मरीज रिकवर हुए हैं.

अभी संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत है. साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 806 पहुंच गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 54 मरीज इलाज के लिए एडमिट हुए है इसमें 17 मरीज आईसीयू में हैं, 21 मरीज ऑक्सीजन पर हैं, 3 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ा है, 22 मार्च को 84 मामलें, 23 मार्च को 117, 28 मार्च को 200 और 29 मार्च को 300 नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुडे अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे साथ ही स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन और जांच नोडल अधिकारी समेत कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद रहेंगे.