DDA दिल्ली में विकास के लिए खर्च करेगी 3314 करोड़ रुपए की धनराशि

दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अध्यक्ष वी के सक्सेना ने बुधवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने इस दौरान दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के लिए 2023-2024 के बजट को मंजूरी दी। इस बैठक के दौरान वी के सक्सेना ने खास तौर पर नरेला, रोहिणी और द्वारका के विकास को लेकर कई अहम फैसले लिए।

बता दें कि डीडीए ने वित्त वर्ष 2023-2024 दिल्ली विकास प्राधिकरण के लिए 7643 करोड़ रुपए का बजट रखा है जबकि डीडीए ने 8541 करोड़ रुपए की कमाई होने का अनुमान लगाया है। जिसमें कि 3314 करोड़ रुपए शहर के भौतिक विकास, बुनियादी ढांचे, पानी की आपूर्ति, बिजली की लाइन, जल निकासी और सड़कों के रख-रखाव के लिए खर्च किए जाएंगे।