गृह मंत्री अमित शाह का हरिद्वार दौरा, पतंजलि योगपीठ में यूनिवर्सिटी का करेंगे उद्धाटन

गृह मंत्री अमित शाह आज हरिद्वार का दौरा करेंगे यहां वे गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के 113 वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगें साथ ही पतंजलि योगपीठ में यूनिवर्सिटी का उद्धाटन करेंगे. अमित शाह को यहां विद्धा मार्तंड की उपाधि भी दी जाएगी.

शाह के इस दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है. एडीजी लॉ एंड आर्डर बी मुरुगेशन की ब्रीफिंग के बाद डीआईजी सिक्योरिटी राजीव स्वरुप ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा  में कहीं भी कोई चूक बर्दाशत नहीं की जाएगी. डीआईजी इंटेलिजेंस डॉक्टर वाईएस रावत ने कहा कि वीवीआईपी की ड्यूटी में हर जगह ध्यान रखा जाएगा. अमित शाह का ये दौरा पहले 31 मार्च को होना था लेकिन बाद में इसे 30 मार्च कर दिया गया.

अमित शाह यहां ऋषिकुल ग्रउंड में सहकारिता विभाग के उद्धटन कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके बाद कांगड़ी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. शाम के समय पतंजलि में चल रहे संन्यास दीक्षा कार्यक्रम में भाग लेंगे यहां रामदेव द्वारा बनाए जा रहे 100 संन्यासी और 500 ब्रह्मचारी कर्मचारियों को संन्यास दिलाएंगे.