Delhi: प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच NDMC ने बढ़ाया पार्किंग शुल्क

एनडीएमसी (NDMC) ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच एक बड़ा फैसला लिया है। लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क दोगुना करने का फैसला लिया है।

एनडीएमसी की तरफ से कहा गया है कि, मौसम की स्थिति को देखते हुए एनडीएमसी के कर्मियों द्वारा प्रबंधित किए जाने वाले पार्किंग स्थलों पर पार्किंग शुल्क को 31 जनवरी 2024 तक दोगुना कर दिया गया है। इसका मकसद लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के प्रति बढ़ावा देना है।

एनडीएमसी ने आगे कहा कि, प्रदूषण की स्थिति के कारण दिल्ली में लागू ‘ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान’ (GRAP) के चौथे चरण के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।