दिल्ली में हुई NDA की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ मंथन

2024 चुनावों को लेकर दिल्ली में एनडीए की अहम बैठक हुई। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 39 दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में पीएम ने एनडीए (NDA) के पुराने साथियों का अभिनंदन किया और नए साथियों का भविष्य के लिए स्वागत किया।

पीएम ने कहा कि, सभी नेताओं ने एनडीए को मजबूती देने का काम किया है। हमारे साथ अभी बादल जी और बाला साहेब के सच्चे अनुयायी मौजूद है। उन्होंने कहा कि, राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास के मंत्र को एनडीए ने सशक्त किया है।

इस दौरान पीएम ने कहा कि केंद्र की परियोजनाओं के लिए मुझे कई बार विपक्षी नेताओं को चिट्ठियां लिखनी पड़ती है लेकिन यह अपनी राजनीति के लिए लोगों के बारे में नहीं सोचते, जब गठबंधन परिवारवाद का हो क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया गया हो तो वह देश का बहुत नुकसान करता है।