ना धोनी.. ना कोहली इस खिलाड़ी को आर अश्विन ने बताया टीम इंडिया का बेस्ड कप्तान !

टीम इंडिया के ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम स्पिनर्स की बात की जाए तो उसमें रविचंद्रन अश्विन का नाम जरूर आएगा. 2010 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में क्रिकेट खेला और टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले अश्विन कई कप्तानों के अंडर भी खेले हैं.. उन्होंने एमएस धोनी की सरपरस्ती में अपना करियर शुरू किया और विराट कोहली से होते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी में भी काफी क्रिकेट खेला है. ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान इन तीनों कप्तानों की खासियत बताते हुए अश्विन ने बताया कि उनके लिए कौन सबसे अधिक चालाक और बेहतरीन कप्तान है.

Sep 7, 2024 - 12:59
 72
ना धोनी.. ना कोहली इस खिलाड़ी को आर अश्विन ने बताया टीम इंडिया का बेस्ड कप्तान !
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया के ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम स्पिनर्स की बात की जाए तो उसमें रविचंद्रन अश्विन का नाम जरूर आएगा. 2010 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में क्रिकेट खेला और टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले अश्विन कई कप्तानों के अंडर भी खेले हैं.. उन्होंने एमएस धोनी की सरपरस्ती में अपना करियर शुरू किया और विराट कोहली से होते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी में भी काफी क्रिकेट खेला है. ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान इन तीनों कप्तानों की खासियत बताते हुए अश्विन ने बताया कि उनके लिए कौन सबसे अधिक चालाक और बेहतरीन कप्तान है.

आर अश्विन के लिए कौन बेस्ड कप्तान ?


अक्सर हमें एमएस धोनी ऐरा और उसके बाद के भारतीय खिलाड़ियों के लिए गाहे-बगाहे ये सवाल सुनने को मिल जाते है कि उनके लिए धोनी.. कोहली और अब रोहित शर्मा में से सबसे अच्छा कप्तान कौन है खास कर ऐसे खिलाड़ियों से जो इन कप्तानों के अंडर खूब क्रिकेट खेलें हैं. ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान आर अश्विन से भी यही सवाल पूछा गया. तो अश्विन से सबसे पहले एमएस धोनी को लेकर कहा कि
, “खिलाड़ी के पॉइंट ऑफ व्यू से बात करूं तो मुझे धोनी की कप्तानी में एक बात बहुत पसंद आई - खिलाड़ी को मिलने वाली स्थिरता. वह जब खिलाड़ी को मौका देते हैं तो लंबा खिलाते हैं. अगर आप जड्डू (रवींद्र जडेजा) या सुरेश रैना को देखें, तो उन्होंने जड्डू को फिनिशर की भूमिका में बहुत अच्छी तरह से तैयार किया और अंत तक उसी भूमिका में खेला. इससे भारत को फायदा हुआ। जड्डू आज एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. इसलिए अगर धोनी ने किसी को पहचानने के बाद उसका समर्थन किया, तो उसने स्थिरता भी प्रदान की. मुझे एमएस के बारे में यह बात वाकई पसंद है. लेकिन लोग जो कहते हैं, कि वह शांत रहता है और ऐसी ही अन्य बातें, मैं वास्तव में नहीं मानता... ईमानदारी से कहूं तो वह शांत दिखता है.


अश्विन - कोहली आगे रहकर लीड करते हैं

अश्विन कोहली की कप्तानी को लेकर बोले
, “विराट के बारे में, वह प्रेरणादायी हैं. वह खुद काम करके और उसे हासिल करके एक उदाहरण सेट करते हैं; वह आगे रहकर लीड करते हैं. वह टीम से जो अपेक्षा रखते हैं, उसे वह खुद करके दिखाते हैं.
वहीं अश्विन ने धोनी और कोहली से अधिक चतुर कप्तान रोहित शर्मा को बताया. उनका मानना है कि कोहली-धोनी भी टैक्टिकली स्ट्रॉन्ग हैं, मगर रोहित उनसे अधिक है.

अश्विन ने रोहित को बताया चलाक कप्तान 


हिटमैन को लेकर अश्विन ने कहा
, “उनके बारे में दो-तीन बातें बहुत अच्छी हैं। वह टीम के माहौल को बहुत हल्का रखते हैं और ऐसा करने का प्रयास करते हैं. वह बहुत संतुलित और टैक्टिकली मजबूत हैं - एमएस और विराट भी ऐसे ही थे. लेकिन रोहित रणनीति पर अधिक ध्यान देते हैं। अगर कोई बड़ा मैच या सीरीज आ रही है, तो वह एनालिटिक्स टीम और कोच के साथ बैठकर तैयारी करेंगे, जैसे कि बल्लेबाज की कमजोरी क्या है, गेंदबाज की योजना क्या है. यही उनकी ताकत है और वह भी अपने खिलाड़ियों का 100 प्रतिशत समर्थन करते हैं.


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow