मिजोरम: रेलवे का निर्माणधीन पुल गिरने से 17 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

मिजोरम की राजधानी आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में बन रहा रेलवे का पुल गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है और लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है।

उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे (NF) के CPRO सब्यसाची डे ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मृत्कों के परिजनों को PMMRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।