रूस में गहराया सैन्य संकट, पुतिन की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप ने की बगावत

रूस में वैगनर ग्रुप चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के बगावत के एलान के बाद रूस में सेना और वैगनर ग्रुप के लड़ाकों में लड़ाई शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक वैगनर ग्रुप के लड़ाके रोस्तोव शहर में दाखिल हो गए हैं.

वैगनर ग्रुप के चीफ ने रूस के रक्षा मंत्री पर गंभीर आरोप लगाया हैं और रूसी सेना के मुख्यालय पर हमले का एलान किया है. एलान के बाद रूसी सेना के मुख्यालय की सुरक्षा व्यावस्था कड़ी कर दी गई है.

वैगनर ग्रुप की बगावत और कई शहरों में सैन्य ठिकानों पर कब्जे की खबरों के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. अपने संबोधन में पुतिन ने कहा कि वैगनर ने बुरे वक्त में रूस के साथ विश्वासघात किया है.

उन्होंने कहा कि रूस अपने भविष्य के लिए पूरी ताकत से लड़ रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉस्को की सड़कों पर बख्तरबंद गाड़ियां और रूस की सेना तैनात है.

वहीं राष्ट्रपति पुतिन के आदेश के बाद वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है. येवगेनी पर सशस्त्र विद्रोह भड़काने का आरोप लगाया गया है.