PM Modi से मिले कई कंपनियों के CEO, भारत में निवेश को लेकर हुई चर्चा

पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन कई बड़ी कंपनियों के सीईओ (CEO) से मुलाकात की।इसी कड़ी में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी पीएम से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि गूगल गुजरात में अपना वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलेगा।

वहीं, पीएम मोदी अमेजन के सीईओ एंडी जेसी से भी मिले। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेजन के सीईओ ने भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अमेजन भारत में 15 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहा है।

पीएम ने वाशिंगटन में बोइंग कंपनी के सीईओ डेविड एल कैलहौन से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच भारत में निवेश को लेकर चर्चा की गई। बोइंग कंपनी के सीईओ ने भी भारत में बड़े निवेश की इच्छा जाहिर की है।