मान सरकार ने शुरू की घर-घर राशन योजना, करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा

मान सरकार ने शुरू की घर-घर राशन योजना, करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा

पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य का चौतरफा विकास कर रही है। पंजाब में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र का कायाकल्प करने के लिए शानदार काम हुआ है।

मान सरकार पंजाब को देश का नंबर वन स्टेट बनाने की दिशा में काम कर रही है। वहीं अब मान सरकार ने घर घर राशन योजना की शुरुआत की है।

बता दें कि शनिवार को पंजाब में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ घर-घर जाकर राशन बांटा और डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ़ राशन की शुरुआत की।

इस मौके पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो आटा पंजाब के मुख्यमंत्री खाते हैं वही आटा अब आपके घर आएगा।

पंजाब सरकार 1500 से अधिक युवाओं को बतौर डिलीवरी एजेंट रखेगी, जिससे रोज़गार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। पंजाब में क़रीब 38 लाख राशनकार्ड धारक हैं और क़रीब 1 करोड़ 46 लाख लाभार्थी हैं और कुल 20,500 सरकारी राशन की दुकानें हैं।

बता दें कि घर घर राशन योजना का शुभारंभ करने के बाद सीएम केजरीवाल और भगवंत मान खुद गलियों में घूमे और लोगों को राशन बांटकर उन्हें योजना के बारे में बताया।

इसके बाद सीएम मान और अरविंद केजरीवाल खन्ना पहुंचे और गांव सलाना के कई घरों में जाकर राशन खुद वितरित किया। अब पंजाब में राशन घर में ही मिलेगा।

मान सरकार की घर घर राशन योजना से शहरी ग्रामीण क्षेत्रों और हर वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। ये योजना पंजाब में गरीबी रेखा के नीचे जी रहे लोगों की मूलभूत जरूरत को पूरा करेगी।

वहीं इस स्कीम के तहत लोगों को राशन के लिए कतारों में खड़े होकर इंतजार करने से निजात मिल गई है, जिससे लाभार्थी बेहद खुश हैं और पंजाब सरकार के धन्यवादी हैं।