मान सरकार ने बिना रिश्वत-सिफारिश के 45 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी: आप

आम आदमी पार्टी ने भारी संख्या में सरकारी नौकरियों देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ की है। आप सांसद मलविंदर सिंह कंग कहा कि मान सरकार ने पिछले ढाई साल में बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के 45 हजार से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी है।

Sep 28, 2024 - 08:54
 7
मान सरकार ने बिना रिश्वत-सिफारिश के 45 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी: आप
मान सरकार ने बिना रिश्वत-सिफारिश के 45 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी: आप
Advertisement
Advertisement

आम आदमी पार्टी ने भारी संख्या में सरकारी नौकरियों देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ की है। आप सांसद मलविंदर सिंह कंग कहा कि मान सरकार ने पिछले ढाई साल में बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के 45 हजार से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी है। चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए मलविंदर कंग ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान सरकारी नौकरी के लिए लोगों को लाखों रुपए रिश्वत के तौर पर देने पड़ते थे और ज़्यादातर सरकारी नौकरी राजनेताओं के परिवारों और रिश्तेदारों को ही मिलती थी। 

फिर रोजगार के अभाव में नौजवानों को मजबूर होकर बाहर के देशों में जाना पड़ता था। मान सरकार ने सरकारी नौकरियों में रिश्वत और राजनीतिक सिफारिशों की परंपरा को खत्म किया है। हमारी सरकार ने बिना किसी रिश्वत और राजनीतिक सिफारिशों के पूर्णतः मेरिट के आधार पर 45708 नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी।

कंग ने नौकरियों के आंकड़े गिनाएं और बताया कि सरकार ने लोकल बॉडी डिपार्टमेंट में 4870, बिजली विभाग में 4953, कृषि विभाग में 692, पशुपालन विभाग में 700, सहकारिता विभाग में 1234, स्वास्थ्य विभाग में 1369, जेल में 909, लोक निर्माण विभाग में 564, राजस्व में 2220 और जल संसाधन विभाग में 1779 समेत अन्य कई विभागों में सैकड़ों नियुक्तियां निकाली। अभी 24 सितंबर को ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वास्थ्य विभाग के लिए 586 नियुक्ति पत्र बांटे।

कंग ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान भी लोग हमारे कामों में सबसे ज्यादा तारीफ सरकारी नौकरियां की ही कर रहे थे क्योंकि हर किसी के परिवार या रिश्तेदार के लोगों को नौकरी मिली। उन्होंने कहा कि नौजवानों को अच्छी शिक्षा और रोजगार देना आप सरकार की मुख्य प्राथमिकता है और हमें खुशी है कि हमारे मुख्यमंत्री इस काम को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow