दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत, कृषि मंत्री से मिल सकता है प्रतिनिधिमंडल

दिल्ली के रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा आज महापंचायत करने जा रहा है. इसमें देश भर किसानों को पहुंचने की संभावना है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम सुचारू रुप से संचालन करने के लिए दिल्ली पुलिस ने 2 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मीयों को तैनात किया है. किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल दोपहर 12.30 बजे सरकार के प्रतिनिधि से मिलेगा. संभावना जताई जा रही है की कृषि मंत्री प्रतिनिधिमंडल से मिल सकते है.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल

आर वेंकैया, डॉ सुनीलम, प्रेम सिंह गहलावत, वी वेंकटरमैया, सुरेश कोठ, युद्धवीर सिंह,हन्नान मोल्लाह, बूटा सिंह बुर्जगिल, जोगिंदर सिंह उगराहा, सत्यवान, पुष्पेंद्र सिंह, दर्शन पाल, मंजीत राय, हरिंदर लाखोवाल, सतनाम सिंह बहरू 

किसानों की मांगें

केंद्र सराकर एमएसपी को कानूनी गारंटी दे.

एमएसपी पर ​गठित कमेटी को रद्द कर नई कमेटी का गठन.

खेती-किसानी पर लागत ज्यादा आने की वजह से किसान कर्ज में हैं. सरकार कर्ज माफ करे.

किसानों के सभी फसलों का बीमा के दायरे में लाए सरकार.

किसानों पर बकाया बिजली बिलों को माफी.

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान किसानों पद दर्ज की वापसी.

 किसानों को मिले प्रति माह 5 हजार रुपए पेंशन.