मुश्किल में फंसे इमरान खान, पुलिस ने दर्ज की आतंकवाद का मामला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान की मुश्किल लगातार बढ़ रही है. पाकिस्तान पुलिस ने इस बार इमरान के खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज किया है.

साथ ही पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ तोड़फोड़, सुरक्षाकर्मियों पर हमला, इमरान खान के पेशी के दौरान अदालत परिसर के बाहर हंगामा करने में शामिल होने के आरोप में आतंकवाद निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

इमरान खान तोशाखाना मामले की पेशी के दौरान लाहौर से इस्लामाबाद पेशी होने आए थे. इस दौरान सुरक्षाकर्मी और समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. जिसमें 25 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे इस मामले में जज ने सुनवाई 30 मार्च तक स्थगित कर दी है.