हरियाणा में बारिश से फसलों को भारी नुकसान, कृषि विभाग ने किसानों से मांगी रिपोर्ट

पिछले दिनों देश के अलग अलग हिस्सों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है. जिसमें हरियाणा भी शामिल है. हरियाणा के रेवाड़ी में बरसात और ओलावृष्टि के बाद फसलों का नुकसान हुआ है. इस दौरान कृषि विभाग ने किसानों से खराब हुई फसलों का ब्यौरा मांगा, ताकि उन्हें बीमा की राशि जल्द उपलब्ध करवाई जा सके.

कृषि विभाग के एसडीओ दीपक यादव ने बताया कि क्षेत्र में गेंहू और सरसों की फसल तेज बारिश की वजह से खराब हो गई है. जिन लोगों ने फसल बीमा करवाया है वो अपना फार्म भर दें ताकि सहायता की राशि जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जा सके. उन्होने कहा कि जहां बारिश के कारण सरसों की फसलों में 30-40 फीसदी का नुकसान हुआ है तो वहीं गेंहू की फसल करीब 20-25 फीसदी तक खराब हुई है.