मध्य प्रदेश: ‘जब भी उज्जैन में कुंभ मेला होता है तो BJP जीतती है’ CM मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि जब भी उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ मेला लगता है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव जीतती है।

बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाहन राज्य के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे और भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ (घोषणा पत्र) के लिए सुझाव मांगेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा सरकार भारी जनसमर्थन से बनी है। यह हमारा रिकॉर्ड रहा है कि जब भी उज्जैन में सिंहस्थ का आयोजन होता है तो हम मध्य प्रदेश और केंद्र में सरकार बनाते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल के विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी का नारा है ‘‘मोदी के मन में मध्य प्रदेश (एमपी), एमपी के मन में मोदी’’।

सुझाव पेटियां ले जाने वाले प्रचार वाहनों के बारे में यादव ने कहा कि पार्टी विकास के लिए सुझाव एकत्र कर रही है क्योंकि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम लोगों को पिछली सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे और भविष्य के संकल्पों के लिए सुझाव मांगेंगे।’’