Lok Shaba Election: दिल्ली नगर निगम ने राष्ट्रीय राजधानी में 5.20 लाख राजनीतिक विज्ञापन हटाए

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अपने 12 क्षेत्रों से 5,20,042 राजनीतिक विज्ञापन हटाए हैं।

एक आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के विज्ञापन होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर, चिह्न और झंडों के तौर पर लगाए गए थे।

बता दें कि, सोमवार को जारी दस्तावेज़ में कहा गया कि नगर निगम ने 2,57,280 होर्डिंग्स, 1,92,601 बैनर या दीवार पेंटिंग और पोस्टर, 40,022 चिह्न और 30,139 झंडे हटा दिए हैं।