पाकिस्तान के इस गैंगस्टर के निशाने पर लॉरेंस बिश्नोई
पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी ने भारत के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने की धमकी दी है।
पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी ने भारत के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने की धमकी दी है। एक ऑडियो संदेश जारी करते हुए भट्टी ने दावा किया कि उसका भारत, भारतीय नागरिकों या भारत सरकार से कोई मसला नहीं है उसकी दुश्मनी सिर्फ लॉरेंस बिश्नोई से है। भट्टी ने कहा कि लॉरेंस ने हवाला के जरिए पाकिस्तान में आतंक फैलाने के लिए पैसे भेजे, इसलिए वह उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा। उसने चेतावनी दी “जिस दिन लॉरेंस मेरी दाढ़ के नीचे आया, उस दिन उसे मार दूंगा। उसने गद्दारी की है, इसलिए इस दुनिया में रहने का कोई हक नहीं।”
खुद को बताया सिरसा ब्लास्ट का जिम्मेदार
पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने कहा कि हरियाणा के सिरसा महिला थाने में 27-28 नवंबर की रात हुए ब्लास्ट के पीछे उसी का हाथ है। “मैंने लॉरेंस को सिरसा ब्लास्ट के जरिए ट्रेलर दिखा दिया है। अगर उसने दोबारा पाकिस्तान की तरफ गंदी नजर डाली, तो और तगड़ा जवाब मिलेगा।” बता दें कि सिरसा के महिला थाने में विस्फोटक फेंककर धमाका किया गया था, जिसमें पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सिरसा ब्लास्ट में भट्टी के नाम आने के बाद, हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, शहजाद भट्टी पाकिस्तानी माफिया नेटवर्क का हिस्सा है और उसके संबंध वहां के आतंकी संगठनों से भी हैं।
जान से मारने की दी धमकी
भट्टी ने अपने ऑडियो में साफ कहा “लॉरेंस को मैं आज भी मारूंगा, कल भी मारूंगा, लेकिन मारूंगा जरूर। इसने अपने दोस्तों से गद्दारी की है। अगर भारत की एजेंसियां चाहें तो इसे खुद मार दें या हमें दे दें, हम इसे खत्म कर देंगे।” बता दें कि फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई इस समय कई हाई-प्रोफाइल मामलों में जेल में बंद है, जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड भी शामिल है। हाल ही में बिश्नोई का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंडरवर्ल्ड नेटवर्क से जुड़ाव को लेकर भी सामने आया था।
What's Your Reaction?