अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित कुल्हड़ पिज्जा कपल, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिलेगा परिवार

बीते दिनों पंजाब के जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ निहंग सिहों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर अब कपल का बयान सामने आया है. निहंग सिहों ने कपल को चेतावनी दी थी कि नाच जाने वाली रील्स बनाते समय कपल (पगड़ी) का अनादर ना करे अगर वह ऐसा बंद नहीं करेंगे तो वह कपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.

Oct 13, 2024 - 12:44
 122
अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित कुल्हड़ पिज्जा कपल, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिलेगा परिवार
kulhad-pizza-couple-ask-for-security
Advertisement
Advertisement

बीते दिनों पंजाब के जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ निहंग सिहों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर अब कपल का बयान सामने आया है. निहंग सिहों ने कपल को चेतावनी दी थी कि नाच जाने वाली रील्स बनाते समय कपल (पगड़ी) का अनादर ना करे अगर वह ऐसा बंद नहीं करेंगे तो वह कपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.

अब कपल ने इस चेतावनी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. कपल ने कहा- वह अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब (गोल्डन टैंपल) पहुंचकर अपनी अर्जी लगाएंगे. मुझे दसतार (पगड़ी) सजा सकता हूं या नहीं
, ये बात में श्री दरबार साहिब पहुंच कर पूछूंगा. मगर मैं गलत हूं तो मुझे सजा दी जाए. वीडियो में सहज और उसकी पत्नी गुरप्रीत भी मौजूद है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.


कपल ने मांगी परिवार की सुरक्षा 

सहज ने कहा- मेरे साथ और मेरे परिवार के साथ जहां गलत हो रहा है
, उस पर हमारी सुनवाई की जाए. सहज ने आगे कहा- मुझे पूरा यकीन है कि हमें इंसाफ दिलवाया जाएगा. क्योंकि हमारी की संस्था है तो सही को सही, और गलत को गलत बताती है. श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब से मेरा निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए व मेरे रेस्टोरेंट की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए.

निहंगों ने कपल के रेस्टोरेंट के बाहर किया था प्रदर्शन

बता दें कि बीते दिनों जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निंहगों ने जमकर प्रदर्शन किया था. जहां निहंगों ने मांग की थी कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है. इसलिए उन्हें अपनी नाच गाने वाली वीडियो बीना पगड़ी पहने बनानी चाहिए इससे सिख धर्म का अपमान हो रहा है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow