कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू से की मुलाकात, बल्लड़वाल तक रेलवे लाइन के विस्तार पर हुई चर्चा

पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंजाब खासकर विधानसभा हलका अजनाला के मुद्दों को उठाया। वहीं, सेना को भी इस वजह से दिक्कत होती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कस्बा रमदास के रेलवे स्टेशन को बाबा बुड्ढा साहिब का नाम दिया जाए।

Sep 11, 2024 - 10:47
 17
कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू से की मुलाकात, बल्लड़वाल तक रेलवे लाइन के विस्तार पर हुई चर्चा
कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू से की मुलाकात, बल्लड़वाल तक रेलवे लाइन के विस्तार पर हुई चर्चा
Advertisement
Advertisement

पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंजाब खासकर विधानसभा हलका अजनाला के मुद्दों को उठाया। वहीं, सेना को भी इस वजह से दिक्कत होती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कस्बा रमदास के रेलवे स्टेशन को बाबा बुड्ढा साहिब का नाम दिया जाए। डेरा बाबा नानक वाली रेल में एसी कोच की व्यवस्था की जाए। मीटिंग के बाद धालीवाल ने कहा कि अच्छे माहौल में मीटिंग हुई है। 

मंत्री ने उन्हें सारे मामले हल करने का आश्वासन दिया है। वहीं, उन्होंने अधिकारियों को प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए कहा है। धालीवाल ने केंद्रीय मंत्री से रमदास रेलवे स्टेशन का नाम श्री हरमंदिर साहिब के पहले मुख्य ग्रंथी बाबा बुड्ढा साहिब जी के नाम पर रखने की भी मांग उठाई। केंद्रीय मंत्री से रमदास स्टेशन के पुनर्निर्माण की अपील करते हुए कहा है कि अमृतसर जिले के रमदास रेलवे स्टेशन पर उच्च स्तरीय पक्का प्लेटफार्म बनाने, रेलगाड़ियों का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए शेड, रोशनी, पंखे जैसी सार्वजनिक सुविधाओं के साथ पीने के पानी की सुविधा आदि का प्रबंधन करना अत्यंत आवश्यक है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow