26 या 27 अगस्त कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी, क्या है सही तारीख ?, जानिए

हिंदू धर्म में कृष्ण जी के जन्मदिवस को उत्सव की तरह खूब धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल ये महापर्व कब मनाया जाएगा, आइए जानते हैं इस साल ये महापर्व कब मनाया जाएगा.

Aug 25, 2024 - 11:09
 195
26 या 27 अगस्त कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी, क्या है सही तारीख ?, जानिए
krishna-janmashtami-2024-date-and-time-in-india-
Advertisement
Advertisement

हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का महापर्व मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन श्री कृष्ण ने कंस का अंत करने के लिए धरती पर जन्म लिया था. ऐसे में हिंदू धर्म में कृष्ण जी के जन्मदिवस को उत्सव की तरह खूब धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल ये महापर्व कब मनाया जाएगा, आइए जानते हैं इस साल ये महापर्व कब मनाया जाएगा.


क्या है जन्माष्टमी 2024 की सही तारीख ?

साल 2024 में जन्माष्टमी का महापर्व दो अलग-अलग तारीख को मनाया जाएगा. श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा समेत अधिकतर जगहों पर जहां जन्माष्टमी कल यानी सोमवार, 26 अगस्त को मनाई जाएगी. वहीं, कृष्ण जी की लीला स्थली कहे जाने वाले वृंदावन में मंगलवार, 27 अगस्त को जन्माष्टमी मनाने की बात कही जा रही है.

कब होगा भगवान कृष्ण का अभिषेक ?

 मथुरा समेत ज्यादातर जगहों पर 26 अगस्त की शाम से ही जन्माष्टमी से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. वहीं, रोहिणी नक्षत्र में रात 12 बजे भगवान कृष्ण का अभिषेक किया जाएगा. जबकि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त की रात 12 बजे भगवान कृष्ण का अभिषेक किया जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow