जाने कब है रमा एकादशी, इस भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

जाने कब है रमा एकादशी, इस भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर रमा एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने का विधान है। सभी एकादशियों में रमा एकादशी को सबसे शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है।

रम्भा एकादशी से नाम से भी है प्रसिद्ध

इसे रम्भा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। यह एकादशी दिवाली के चार दिन पहले आती है। कहा जाता है कि रमा एकादशी का व्रत करने से ब्रह्महत्या सहित अनेक प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं। जो भी व्यक्ति रमा एकादशी के दिन व्रत रखता है, उसके सभी पाप मिट जाते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इस साल रमा एकादशी की तिथि पूजा विधि और महत्व के बारे में.

इस तिथि को है रमा एकादशी

इस बार रमा एकादशी 9 नवंबर 2023 गुरुवार के दिन है. वैसे तो एकादशी का प्रारंभ 8 नवंबर को प्रात 8 बजकर 23 मिनट पर हो रहा है. वहीं, इसका सम्पान 9 नवंबर को सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर हो रहा है. इसलिए इसे 9 नवंबर को मनाया जा रहा है.

रमा एकादशी का महत्व

हमारे शास्त्रों के अनुसार रमा एकादशी का व्रत कामधेनु के समान फल देने वाला होता है. इस दिन व्रत रखने से सभी पापों का नाश हो जाता है. इसे संसार का सबसे शुभ और फलदाई व्रत माना गया है. यही नहीं यह भी माना जाता है कि इस व्रत को रखने से मानसिक समस्याओं से भी छूटकारा मिल जाता है. रमादशी का व्रत चातुर्मास की अंतिम एकादशी को किया जाता है.