जनवरी तक जेएनयूएसयू चुनाव होने की संभावना : अधिकारी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जनवरी तक छात्रसंघ चुनाव होने की संभावना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जेएनयू में पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा इस महीने होने वाली है।

अधिकारी ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव की प्रक्रिया 2023 पीएचडी बैच में नए छात्रों के नामांकन के बाद शुरू की जाएगी ताकि उन्हें चुनाव में भाग लेने का अवसर मिल सके।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने हाल में छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और चुनाव में देरी से संबंधित मुद्दों पर काफी हद तक सहमति बन गई। बता दें कि, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 2019 के बाद से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं।