Jammu-Kashmir: 40 दिनों की कठोर सर्दियों की अवधि ‘चिल्लई-कलां’ समाप्त हुई

जम्मू कश्मीर में भीषण ठंड की 40 दिन की अवधि ‘चिल्लई कलां’ मंगलवार को समाप्त हो गई। इस अवधि में कश्मीर के मैदानी इलाकों में कोई बर्फबारी नहीं हुई और घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश हुई।

अधिकारियों ने बताया कि 40 दिनों की इस कठोर सर्दी वाली अवधि के आखिरी दिनों में घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई थी। इस अवधि में घाटी में सर्वाधिक बर्फबारी होने की संभावना रहती है। इस दौरान घाटी में लंबे समय तक शुष्क मौसम बना रहा और मैदानी इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई।

‘चिल्लई कलां’ में घाटी में भयंकर शीत लहर का प्रकोप रहता है और तापमान जमाव बिंदु तक नीचे चला जाता है, जिससे जलाशयों के साथ-साथ पाइपों में भी पानी जम जाता है।