जम्मू-कश्मीर के बडगाम में दर्दनाक सड़क हादसा, लगभग 4 की मौत और 11 घायल
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बीती रात शनिवार को स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन और डंपर ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें करीब एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत और अन्य 11 लोग घायल हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बीती रात शनिवार को स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन और डंपर ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें करीब एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत और अन्य 11 लोग घायल हुए हैं। इस भीषण टक्कर में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल यह हादसा किन कारणों से हुआ है, जिसकी जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा पल्लर के पास निर्माणाधीन राजमार्ग (रिंग रोड) पर बडगाम के वाटरवानी गांव में रात लगभग 10:30 बजे एक टाटा सूमो वाहन और डंपर ट्रक के बीच टक्कर हो गई, इस भीषण हादसे में चार लोगों के मौत और ग्यारह अन्य लोग घायल हुए हैं जिसकी पुष्टि बडगाम के एसएसपी निखिल बोरकर ने की है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में डंपर का कंडक्टर भी घायल हुआ है, जिसकी पहचान पंजाब निवासी जसवीर सिंह के रूप में हुई है।
What's Your Reaction?