India Gate के लॉन में पर्यटकों की आवाजाही पर लगी रोक,जानिए क्या है कारण….

दिल्ली के प्रमुख पर्यटनों स्थलों में से एक India Gate के लॉन में पर्यटकों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

क्यों लगाई रोक ?

हजारों की संख्या में जहां इंडिया गेट पर रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आते-जाते हैंं, ऐसे में प्रशासन ने इंडिया गेट पर मौजूद लॉन में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि मौजूद लॉन में घास की कमी के कारण यह फैसला लिया गया है। क्योंकि लॉन में पर्यटकों के आने-जाने की वजह से वहां मौजूद घास खत्म हो रही है।

पर्यटकों ने कहा दूसरा रास्ता खोजें

वहीं इंडिया गेट पर लगाई गई रोक के बाद वहां मौजूद लोगों का कहना है कि यहां दूर-दूर से लोगों का आना-जाना होता है, ऐसे में लॉन को बंद करने का फैसला गलत है, सरकार को इसके लिए कोई दूसरा रास्ता निकालना चाहिए।