दिल्ली के प्रदूषण स्तर में हुआ सुधार,173 पहुंचा AQI, लोगों ने ली चैन की सांस

delhi aqi

दिल्ली में गुरुवार को दूसरे दिन भी वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने से दिल्ली वासियों ने राहत की सांस ली। राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक आज 173 रही।

वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान की प्रणाली (सफर) ने यह जानकारी दी। दिल्ली के पूसा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 156, हवाई अड्डा क्षेत्र में 140, मथुरा रोड में 152, आईआईटी दिल्ली में 137 और लोधी रोड़ में 124 रहा। जबकि आया नगर में यह 144 रिकाॅर्ड किया गया है।

राजधानी में दिल्ली विश्वविद्यालय और धीर पुर के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति खराब श्रेणी में रही। इन इलाकों के वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 215 और 314 रिकॉर्ड किया गया।

वहीं, राजधानी से सटे गुरुग्राम में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 152 रहा, जो कि मध्यम श्रेणी में रही। इसके अलावा नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा जहां सूचकांक 262 रिकॉर्ड किया गया।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 193 रहा था। जबकि शहर में मंगलवार को यह 286 रिकॉर्ड किया गया।