IND vs NZ : T20 मैच की सीरीज पर भारत का कब्जा, शुभमन गिल ने जड़ा शतक – गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों देशों के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की। भारत की ओर से टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने अपना पहला T20 इंटरनेशनल शतक लगाया तो वहीं भारतीय गेंदबाजों ने कोहराम मचाया जिसके आगे कीवी टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए जिसके कारण भारत ने यह मैच 168 रनों के बड़े अंतर से जीता। भारत की यह जीत T20 मैच में सबसे बड़ी जीत बन गई है। इससे पहले भारतीय टीम के नाम आयरलैंड को 143 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी।

बता दें की भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से धुरंदर ओपनर शुभमन गिल ने महज 63 बॉल पर 126 रनों की आतिशी पारी खेली तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने 200 के स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों में 44 रन ठोके। इस आतिशी पारी को लय में रखने के लिए भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने भी विस्फोटक पारी खेली लेकिन वह 13वें ओवर में ब्रैसवेल को कैच दे बैठे उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन जोड़े।

न्यूजीलैंड की टीम विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 63 रन पर ही सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों के कोहराम आगे कोई भी कीवी खिलाड़ी टिक नहीं सका। भारत की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 रन देकर 4 विकेट झटके।