हरियाणा: गृहमंत्री अनिल विज ने केंद्रीय बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट लोगों के फायदे वाला बजट है इससे चहुंमुखी विकास होगा

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि इस बजट से बहुत फायदे होंगे इस बजट से चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा इस बजट से माध्यम वर्ग के लोगों को बहुत ही फायदा होने वाला है टैक्स में राहत देने का मतलब है कि यह मध्यम वर्ग के लोगों के लिए तोहफे के सामान है।

केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में टैक्स में दी गई छूट को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि टैक्स में राहत मिलने से आम लोगों को बहुत ही फायदा मिलने वाला है टैक्स में छूट मिलने का मतलब है कि वस्तुओं की डिमांड बढ़ेगी जिससे कारखाने शुरू होंगे और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। गौरतलब हो कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए 7 लाख की आय तक टैक्स कि छूट दी है। उन्होंने नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा की।