Union Budget 2023 पर CM मनोहर लाल की प्रतिक्रिया, कहा- प्रदेश का बजट भी इस से प्रेरणा लेकर बनाएंगे…

Haryana CM Manohar Lal

वित्त मंत्री आम बजट 2023 आज पेश किया गया, वहीं बजट में खास तौर से मिडल क्लास पर ध्यान दिया गया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को नीव बताया । इसी के साथ बजट पर अलग-अलग राजनीति प्रतिक्रिया सामने आई और बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों समेत राज्यों के सीएम ने भी अपनी बात रखी और उनके लिए बजट कैसा रहा वह बताया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट बहुत अच्छा है और यह बजट समाज के हर वर्ग के लिए राहत देने वाला वर्ग है और विशेष तौर पर मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एक आयकर दाता के नाते से काफी लाभदायक बजट है , क्योंकि इस बजट में मध्यमवर्ग और नौकरीपेशा लोगों को टैक्स में छूट की घोषणा की गई है।

इसी के साथ मनोहर लाल ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग समेत महिलाओं के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाएगा।

प्रदेश का बजट भी इस बजट से प्रेरणा लेकर लाएंगे- CM

मनोहर लाल ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देने वाले इस बजट के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार। सीएम मनोहर लाल ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि महीने के आखिरी में हम हरियाणा का बजट पेश करने वाले है, इसको भी हम इस आम बजट से प्रेरणा लेकर बनाएंगे।