हिमाचल में कोरोना से 7 लोगों की मौत, एक्टिव केस की संख्या 9202 हुई

हिमाचल में कोरोना से शुक्रवार को नवजात बच्ची समेत 7 लोगों की जान गई है। मृतकों में शिमला की 3 माह की बच्ची, शिमला के 43 व 80 साल के पुरुष, सोलन के 62 साल, हमीरपुर के 87 साल, मंडी के 90 साल और कुल्लू के 87 साल के व्यक्ति शामिल है।

प्रदेश में 19 दिनों में 134 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल मौत का आंकड़ा 4009 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 6669 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 816 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

इस तरह शुक्रवार को संक्रमण दर 12.23 प्रतिशत रही है। हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 175 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 2470 लोगों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस 9202 से कम होकर 7539 रह गए हैं।