90 मिनट के भाषण में 10 साल का हिसाब, PM Modi की विपक्ष पर पॉलिटिकल स्ट्राइक…

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से करीब 90 मिनट तक राष्ट्र को संबोधित किया जो प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र के नाम उनका 10वां संबोधन था। बता दें अगले साल 2024 के आम चुनाव होने हैं। इस बार उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री अपने स्पीच में कुछ ऐसा करेंगे जिसमें आगामी चुनावों के लिए कुछ संदेश होगा।

बताए 2016 में प्रधानमंत्री ने लाल किले से 96 मिनट का भाषण दिया था जो उनका स्वतंत्रता दिवस पर सबसे लम्बा भाषण है। वहीं 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर उनका भाषण 92 मिनट का था। आपको बता दें , प्रधानमंत्री ने अपनी स्पीच में विपक्ष पर बिना नाम लिए ताबड़तोड़ हमले किए.भ्रष्टाचार-परिवारवाद और तुष्टीकरण को उन्होंने भारत के विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। जाहिर है कि विपक्ष की तमाम पार्टियों पर परिवारवादी पार्टी होने का ठप्पा है।